रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो स्टील सिटी के नया मोड़ से स्टील गेट जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे दुग्गल गेट के सामने स्थित मिक्सचर प्लांट से निकलने वाले काला धुंआ से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
बताया जाता है कि इस सड़क से गुजरने वाले यात्री एवं आसपास की झोपड़ियों, जोशी कॉलोनी में रहने वाले रहिवासियों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहिवासियों के अनुसार जब यह मिक्सचर प्लांट शुरू होता है तो चारों तरफ इसका कला धुंआ फैल जाता है। यह धुंआ उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही हानिकारक है।
बताया जाता है कि इसकी चिमनी की लंबाई छोटी रहने के कारण धुंआ नीचे ही रह जाता है। बोकारो नगर प्रशासन, झारखंड सरकार का प्रदूषण नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन सबको यह पता है, फिर भी इनका मौन रहना अत्यंत ही चिंतनीय है।
प्रदूषण से पीड़ित रहिवासियों के आग्रह पर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ द्वारा 29 अप्रैल को निरीक्षण करने पर पाया गया कि इस मिक्सचर प्लांट से निकलने वाला काला धुंआ किसी पर्यावरणीय संकट से कम नहीं है।
जिससे यहां के रहिवासी निश्चित ही परेशान हैं। मुकूल के अनुसार इस पर रोक लगना अत्यंत आवश्यक है। साथ हीं इस प्लांट को यहां से कहीं दूर शिफ्ट कराया जाय। जिससे स्थानीय रहिवासियों की प्राण रक्षा संभव हो सके।
101 total views, 1 views today