एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के करगली बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में 14 जुलाई को एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया।
एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर की नवीनतम तकनीक पर आधारित स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जो 14 जुलाई से 18 जुलाई तक रहेगा। इस शिविर में असाध्य एवं जटिल रोगों का सफल एवं स्थाई उपचार किया जायेगा।
स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत बिहार की राजधानी पटना से आए सुजोक थैरोपिस्ट काउंसलर शैलेंद्र कुमार मिश्रा तथा सहयोगी राजू सिंह, धर्मेद्र कुमार तथा सुमित प्रसाद द्वारा कई मरीजों का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया जा रहा है।
उक्त शिविर का उद्घाटन भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह तथा नेताजी सुभाष सेवा संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काट कर की। इस अवसर पर काउंसलर मिश्रा ने कहा कि पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें साध्य और असाध्य रोग का उपचार औषधि रहित चिकित्सा के तहत घर में मौजूद सामाग्री के द्वारा किया जा रहा है।
कहा कि इस शिविर में जो भी मरीज आएंगे वो उपचार के साथ सीखने का भी काम करेंगे। इसके लिए दवाखाने की जरूरत नहीं होगी। बताया कि यहां लकवा, गठिया, गैस, कब्ज, दमा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, पाचन तंत्र में रोग, सायटिका, दर्द, मोटापा, साइनस, डिप्रेशन, अनिंद्रा, कान गला का रोग, आंखो का रोग इत्यादि रोग का अभिलांभ उपचार किया जाता है। मिश्रा ने बताया कि शिविर में आंखों में लगे चश्मे उतारने का भी इलाज होता है।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो भी आमजन है वो स्वस्थ रहे। इसको देखते हुए उक्त पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है हमारा समाज स्वस्थ हो। इसे देखते हुए संस्था द्वारा परस्पर रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि कई तरह का कैंप लगाया जाता है।
कहा कि स्वस्थ समाज होगा तभी विकसित देश की रचना होगी। मौके पर महेश कानाबार, सुनील शर्मा, सुमन कुमारी, नवनीत कुमार, नमिता सिन्हा, सरोज देवी, आशा कुमारी, अशोक चक्रवर्ती, सूर्यराज, पिंकी कानाबार, पूनम देवी, भूषण रजवार, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।
100 total views, 2 views today