विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में धनबाद रेल मंडल के गोमियां रेलवे स्टेशन मे विधुतीकृत दोहरी लाइन का परीक्षण किया गया। मौके पर यहां रेलवे संरक्षा आयुक्त कोलकाता, एडीआरएम सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल रेलखंड के विद्युतीकृत दोहरी लाइन का परीक्षण 12 जुलाई को किया गया। रेलवे संरक्षा आयुक्त सुभोमोय मित्रा पूर्व सर्कल कोलकाता द्वारा नव निर्मित बोकारो थर्मल- गोमियां रेलखंड का निरीक्षण किया गया। मित्रा ने उट्टर एवं दक्षिण लाइन का गोमियां से बोकारो थर्मल तक वापसी में गति सीमा का निरीक्षण किया।
इस संबंध में एडीआरएम आशीष कुमार (ADRM Ashis Kumar) ने बताया कि आज सीआरएस के नेतृत्व में गोमियां रेलवे स्टेशन व बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच पांच किलोमीटर दोहरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद इस लाइन को चालू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 29 किलोमीटर लंबे जारंगडीह- दनिया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 7 किलोमीटर लंबे गोमियां-डुमरी बिहार, 11 किलोमीटर लंबे डुमरी बिहार – दनिया, 06 किलोमीटर लंबे जारंगडीह- बोकारो थर्मल रेलखंड की पहले ही कमीशनिंग की जा चुकी है।
12 जुलाई को इस परियोजना के अंतिम भाग के रूप में 05 किलोमीटर लंबे गोमियां – बोकारो थर्मल दोहरीकरण रेलखंड का सीएसआर द्वारा निरीक्षण व स्पीडी ट्रायल किया गया। मौके पर गोमियां के स्टेशन प्रबंधक बीएन सिंह सहित रेलवे के कई पदाधिकारी व आरपीएफ के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पासवान सहित अन्य जवान मौजूद थे।
289 total views, 1 views today