एएडीओसीएम में मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देशों के तहत 19 से 28 दिसंबर तक 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसे लेकर 26 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना अमलो मे खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के खान सुरक्षा उप निदेशक (डीडीएमएस) तेजावत नरेश ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न की क्वायरी एबी ओपेनकास्ट खदान के पीओ सह टीम कन्वेयर राजेश पटेल की टीम द्वारा खदानों का निरीक्षण किया गया। डीडीएमएस तैजावत नरेश ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सजग होकर करना होगा।
उन्होंने कहा कि माइंस की सुरक्षा के साथ-साथ हमें अपनी सुरक्षा के प्रति भी हर वक्त सजग रहना होगा, तभी हम सुरक्षित उत्पादन कर सकेंगे। क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं मजदूरों को पूरी सुरक्षा संसाधनों के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करना है।
सुरक्षा को लेकर जो भी प्रावधान है उसे लागू करना प्रबंधन की अहम जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीम कन्वेयर राजेश पटेल ने कहा कि सुरक्षा घर से लेकर माइंस तक जरूरी है। इसे हर हाल में पालन करना चाहिए।
एरिया सेफ्टी अधिकारी ए के शर्मा ने भी अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा के कई टिप्स दिया। पीओ कुमार सौरभ ने कहा कि माइंस में काम करने वाले सभी कामगार डीजीएमएस के नियम कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दायरे में कोयला का उत्पादन करे। सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित चौघरी ने कहा कि सुरक्षा हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए।
इसके बाद टीम द्वारा माइंस में काम करने के दौरान कैसे सावधानी बरतनी चाहिए, कैसे सुरक्षा के दायरे में रहकर काम करना चाहिए का नाटक प्रस्तुत कर कामगारों को जागरूक किया गया। यहां अतिथियो के द्वारा बेस्ट कामगारों को पुरस्कृत किया गया। जयप्रकाश चौहान के टीम द्वारा सुरक्षित कार्यशैली पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी बैजनाथ नायक, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आर के सिंह, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी आर एन राम, आदि।
परियोजना अभियंता एके दास व रणधीर सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, जयराम सिंह, शशि रंजन सिंह, तुलसी महतो, सुदर्शन सेन, प्रमोद सिंह, आनंद विश्वकर्मा, ए के सरकार, आनन्द भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today