प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) पर 9 अगस्त को देर शाम तेजस्विनी परियोजना के बैनर तले अंगवाली दक्षिणी व चलकरी दक्षिणी पंचायत में आदिवासी किशोरियां पारंपरिक गीतों के साथ खूब उमंग के साथ नाचती व झूमती रहीं।
विश्व आदिवासी दिवस पर यहां सामूहिक नृत्य, खेल कूद, आकर्षक रंगोली के माध्यम से अपनी पुराणिक व जल, जंगल, जमीन, सामाजिक तथा पारिवारिक उत्थान की ललक को नृत्य से परिलक्षित कर समाज को नई दिशा दिखाया गया।
तेजस्विनी की कलस्टर को-ऑर्डिनेटर शम्मा परवीन, आबिदा खातून, सबनम खातून, मुसर्रत खातून, बसंती कुमारी आदि ने नेतृत्व किया, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में भूमि, जया, प्रीति, पायल, रोजी, सुमन आदि ने भाग लिया।
471 total views, 1 views today