कार्तिक पूर्णिमा को मुख्यमंत्री आयेंगे लुगू बुरु घंटा बाड़ी
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित धार्मिक स्थल लुगू बुरु घंटा बाड़ी का दौरा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री करेंगे। प्रति वर्ष यहां लगने वाला मेला कोविड-19 के कारण इस बार नहीं लगेगा।
जानकारी के अनुसार आगामी 19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) बोकारो जिला के हद में ललपनियाँ स्थित लुगू बुरु घंटा बाड़ी धोरोमगाढ़ दरबारी चट्टान एवं टीटीपीएस शामली गेस्ट हाउस आएंगे।
मुख्यमंत्री सोरेन के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 12 नवंबर को गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद घंटा बाड़ी पहुंचे। इस अवसर पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक चंदन झा भी तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
पूर्व विधायक ने टीवीएनएल के प्रभारी प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा से टीटीपीएस की ओर से हो रही तैयारियों पर बात की और कई दिशा निर्देश दिए।
प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 18 व 19 नवंबर को दो दिवसीय सरना धर्म सम्मेलन आयोजित राजकीय मेला को कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार फिर स्थगित कर दिया गया है।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुलु मांझी, समिति अध्यक्ष बाबूली सोरेन, मितन सोरेन, मिथिलेश किस्कू, जयराम हांसदा, सतीश चंद्र मुर्मू , कुलदीप शर्मा, तुलसी महतो समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
418 total views, 1 views today