संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार में अब व्यवसायिकरण के बढ़ते प्रचलन के कारण एकल परिवार का चलन बढ़ रहा है। लोग रहते कहीं लेकिन परिजनों खासकर माता-पिता की देखरेख की चिंता उन्हें घेरे रखती है।
तब लोगों का ध्यान वृद्धाश्रम की तरफ खींचता है। उक्त बातें एसडीओ (SDO) हाजीपुर (वैशाली) अरुण कुमार ने वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में दिघी में एक वृद्धाश्रम स्थापना को लेकर आयोजित समारोह में कही।
मालूम हो कि सम्राट अशोक कंसलटेंसी ट्रस्ट हाजीपुर के तत्वाधान में दिघी खुर्द में 3 मई को एक वृद्धाश्रम स्थापित किया गया। जहां मुख्य अतिथि हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम स्थापना का यह प्रयास अति सराहनीय है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव निशु चौधरी ने वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। निदेशक अशोक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि संस्था की देखरेख में देश भर में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और महिला उत्थान की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम (Program) का संचालन उमेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी देव कुमार चौरसिया, संगीता कुमारी, राहुल सहाय, प्रदेश कमेटी के कृष्ण कुमार, वैशाली जिला समन्वयक राजीव कुमार, अरविंद, अंजुला सिंह, प्रियंका गुप्ता, रितु कुमारी आदि उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today