ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा।
जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 150 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित ओभर में मात्र 112 रन ही बना सकी।
मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को खेले गए दोस्ताना मैच में पत्रकार एकादश के कप्तान सुभाष कटरियार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 151 रनों का विशाल लक्ष्य पत्रकार एकादश के सामने रखा।
पत्रकार एकादश 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। मैच में युवराज सिन्हा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रशासन एकादश की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, गोमियां प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, युवराज सिन्हा, हीरा बारला आदि ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
वही पत्रकार एकादश की ओर से सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, वीरेंद्र प्रसाद, एसपी सक्सेना, शैलेश चंद्र उर्फ ददन, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार साव, जीवन सागर, पंकज कुमार सिन्हा, राकेश शर्मा, पवन कुमार, नीतीश सिन्हा, संजय रवानी, नवीन कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।
मौके पर मैच प्रायोजक ओएनजीसी व् ओरिका गोमियां के अधिकारी, खेल अधिकारी, जेएनवि तेनुघाट के प्राचार्य सहित गणमान्यों ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर हौसला बढाया। उदघोषक पिन्टू ने क्रिकेट मैच का बेहतरीन कॉमेन्ट्री कर पुरे मैच में आकर्षण बनाये रखा।
314 total views, 1 views today