आवंटित सब्जी मार्केट कम्पलेक्स में किया जायेगा शिफ्ट
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर बाजार के पुरानी जीटी रोड किनारे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त को लेकर 25 फरवरी को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाया गया।
बता दे कि एक दिन पुर्व ही बगोदर सरिया एसडीएम द्वारा निर्देश दिया गया था कि 24 घण्टे के अन्दर अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लिया जाय। वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को लेकर 25 फरवरी को सड़क किनारे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासन द्वारा पहले हिदायत दी गई कि जल्दी अपना दुकान हटा ले। बताया जाता है कि घोषणा के कुछ देर के बाद बगोदर बीडीओ निशा कुमारी क्षेत्र के अतिक्रमण मुक्त को लेकर कड़ी एक्सन लेकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए, जिसके बाद बुल्डोजर चलाया गया।
जिसके बाद दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकान हटाने को लेकर जुटे। बता दे कि बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। बताया जाता है कि कई वर्षो से पुरानी जीटी रोड पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। फुटपाथी दुकानदारों में इसे लेकर नाराजगी जताई गई।
बगोदर सीओ मुरारी नायक ने बताया कि बगोदर बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर 24 घण्टे पहले दुकाने हटाने का निर्देश दिया गया था। अतिक्रमण मुक्त को लेकर बुल्डोजर चलाया गया है। साथ हीं मार्केट कम्प्लेक्स, बस पड़ाव में जिन्हे दुकान अवांटित है, उन्हे पुनर्वास किया जायेगा। दुकानदार व्यवस्थित तरीके से दुकान वहाँ लगावें। इसे लेकर बगोदर प्रशासन भी जोर शोर से लगा है। इसे लेकर बगोदर सरिया रोड से मार्केट जाने के लिए डायरेक्ट रास्ता भी निकाला गया, जो दुकानदारों के लिए हितकारी होगी।
29 total views, 29 views today