प्रशासन ने फुसरो में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो प्रशासन व फुसरो नगर प्रबंधन ने संयुक्त रूप से 18 फरवरी को फुसरो शहर (Fusro city) के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

फुसरो नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक कुमार निशांत के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। यहां बेरमो थाना एसआई गुलशन कुमार, सुभाष कुमार, दीपक कुमार साह तथा काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार प्रशासन (Administration) के कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को एक दिन का मोहलत देते हुए तोड़ फोड़ नहीं किया। नगर प्रबंधन ने दुकानदारों को सड़क के किनारे बने नाले के पीछे दुकान लगाने का निर्देश दिया।

इस संबंध में नगर मिशन प्रबंधक निशांत (City mission manager Nishanat) ने कहा कि दुकानदारों के कारण फुसरो सड़क पर ट्रैफिक की काफी समस्याएं होती है। दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि वह अपनी दुकान थोड़ा पीछे कर ले। कुछ समय उपरांत फुसरो बाजार में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक बिछाने का भी कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो दुकानदार फुटपाथ पर से अपनी दुकान नहीं हटाते हैं उस परिस्थिति में अधिकारियों के सहयोग से उनको नोटिस करते हुए उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। कहा कि फल व्यवसायी, फुसरो के पुराना सब्जी बाजार में अपना दुकान लगाकर व्यवसाय करें। सड़क के किनारे दुकान संचालन होने से ट्राफिक व पार्किंग की काफी समस्या होती है। ऐसे में व्यवसायी सहयोग करे।

युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि फुसरो बाजार का सुंदरीकरण करना सराहनीय कार्य है। जो फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं उसके बारे में भी नगर परिषद के अधिकारी और पदाधिकारियों को सोचना चाहिए।

क्योंकि उसी दुकान से वह अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। नगर परिषद के अधिकारी इन दुकानदारों का ध्यान रखते हुए फुसरो बाजार में इन्हें दुकान लगाने हेतु उचित स्थान प्रदान करने का कार्य करें। इससे फुटपाथ दुकानदार अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण कर सकें।

मौके पर बेरमो थाना के अवर निरीक्षक सुभाष पासवान, नगर कर्मी शंकर कुमार, आकाश कुमार, देवोजीत कुमार, हवलदार चंद्रनाथ उराव, कांस्टेबल रोबिन हांसदा आदि उपस्थित थे।

 401 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *