आगामी 20 मई तक 11 बजे तक चलेंगी शैक्षणिक गतिविधियां
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला पिछले तीन दिनों से भीषण लू की चपेट में है। गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिन के 9 बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। विद्यालय आने जाने वाले बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
सारण जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी के प्रकोप को लेकर जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केंद्र सहित) एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को 11 बजे पूर्वाह्न के बाद प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने 12 मई को आदेश निर्गत किया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में सारण जिला में बढ़ रहे तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहीं भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत सारण जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) कोचिंग संस्थानों की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 20 मई तक पूर्वाह्न 11 बजे के बाद प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश दिनांक 12 मई को जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।
36 total views, 36 views today