अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सरकारी स्तर पर समापन के 21 दिनों बाद भी सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रौनक बरकरार है। इसी संदर्भ में 28 दिसंबर को बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय के स्पेशल पॉक्सो जज सह एडीजे (सेवेन) संतोष कुमार गुप्ता ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने इस मौके पर एडीजे को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। यहां स्थानीय समाजसेवी राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे।
हरिहरनाथ मंदिर पूजा के पश्चात एडीजे गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि उन्हें यहां आने पर अपूर्व शांति मिलती है। मंदिर से वापस लौटने के बाद एडीजे गुप्ता से स्थानीय समाजसेवी राजकुमार सिंह के यहां पहुंचकर उनसे लम्बी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि जब कभी सोनपुर आना होता है तो मंदिर अवश्य जाते हैं।
मालूम हो कि, मेले में काश्मीरी गर्म कपड़े की दुकान हो या हरिद्वार मेरठ की। सभी जगह अभी भी खरीद-बिक्री हो रही है। फर्नीचर बाजारों में भी भीड़ देखी जा रही हैं।छोटी-बड़ी सैकड़ों की संख्या में दुकानें अभी भी सजी हैं। दूसरी तरफ मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ भी बनी हुई है।
152 total views, 1 views today