एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में चास नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri Awas Yojana) (शहरी) घटक चार के तहत जो वित्तिय वर्ष 2015-16 में कुल 280 लाभुकों को आवास बनाने की स्वीकृत किया गया था।
उक्त मामलों की समीक्षा बैठक 23 अक्टूबर को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सिंह ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2015-16 मे कुल 280 लाभूको को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें कुल 269 लाभुकों ने अपने-अपने आवासो को पूर्ण कर लिया है।
साथ ही 2 लाभुकों द्वारा आवास नही बनाने के कारण विभाग को पैसा वापस कर दिया गया है। परंतु 8 लाभूको के द्वारा छः साल से पैसा लेकर अब तक घर का निर्माण नही किया गया है। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त ने 7 दिनो के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ हीं कहा कि ससमय कार्य पूर्ण करने नही करने पर विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान नगर प्रबंधक-सह- नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, सीएलटीसी कपस्वार सिंह, एमआईएस स्पेशलिस्ट रश्मि सहित अन्य उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today