अपर नगर आयुक्त ने राशन कार्ड आवेदकों में से कोटि 1 से 7 तक का भौतिक सत्यापन किया

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चास नगर निगम के हद में विभिन्न वार्डों में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य (Jharkhand State) खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ऑनलाइन ग्रीन कार्ड/पी.एच राशन कार्ड आवेदकों में से कोटि 1 से 7 (आदिम जनजाति, विधवा/परित्यक्ता/ ट्रांसजेंडर, नि:शक्त (40 प्रतिशत या इससे अधिक), असाध्य रोग से ग्रसित, अकेले रहने वाले वृद्ध/बुजुर्ग/ एकल परिवार, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति) तक भौतिक सत्यापन किया गया। उक्त जानकारी चास के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने 23 फरवरी को दी।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि किसी योग्य लाभुक का नाम छूट गया हो तो वे अगले माह 5 मार्च तक संबंधित जोनल कार्यालय या चास नगर निगम कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसकी सूची सभी जोनल कार्यालय एवं चास नगर निगम कार्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। ज्ञात हो कि बोकारो जिले में कुल 93776 लाभुकों में से चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 11665 लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *