एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गणतंत्र दिवस के पूर्व बोकारो (Bokaro) के अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता (Vijay kumar gupta) मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य निर्वाचन की बैठक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को उनके योगदान को लेकर पुरस्कृत करने के लिए चुना है। उसी कड़ी में यह पुरस्कार सम्मान 25 जनवरी को राज्यपाल के हाथों दिया जाएगा। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने इनके कार्यो को सराहते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के लिए गौरवान्वित होने का समय है।
273 total views, 1 views today