रहिवासियों ने मतदान का लिया प्रतिज्ञा, पदाधिकारियों के पहुंचने से ग्रामीणों में हर्ष
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास अंचल के ओलगड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा सर्वे सेटेलमेंट में त्रुटि को लेकर वोट बहिष्कार की बात सामने आयी थी। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीणों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
इसी के आलोक में 14 मई को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे समेत अन्य पदाधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।
बताया जाता है कि पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से सर्वे सेटेलमेंट में व्याप्त त्रुटि की क्रमवार जानकारी ली। साथ ही, उनके अन्य समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने अपने बीच प्रशासनिक पदाधिकारियों को पाकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फोकस में उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। कहा कि यह चुनाव ऐसा त्योहार है जो 5 वर्ष में एक बार आता है। उन्होंने कई उदाहरण देकर मतदान के महत्व से ग्रामीणों को जागरूक किया।
प्रशासनिक पदाधिकारियों के पहल के बाद ग्रामीणों ने एक स्वर में मतदान करने की बात कही। कहा कि वे आगामी 25 मई को स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी चास ने ग्रामीणों को मतदान करने की प्रतीज्ञा दिलाई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today