प्रखंड स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का वाट्सएप समूह बनाये-अपर समाहर्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अगले वर्ष 2024 में होनेवाले आम चुनाव की तैयारी को लेकर 8 जुलाई को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमियां सह अपर समाहर्त्ता सादात अनवर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमियां एवं निर्वाचन से संबंद्ध कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित अपर समाहर्ता द्वारा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचन से संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया गया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ऑनलाइन पोर्टल (ERO-Net 2.0) में आए हुए सभी प्रपत्र (यथा प्रपत्र – 6,7,8 ) का नियमानुसार ससमय निष्पादन करे।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा चुनाव का संचालन किया जाना संभावित है।
ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी योग्य नागरिकों का निबंधन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में कर लिया जाय, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अनवर ने बताया कि मतदाता सूची में फोटो की गुणवत्ता की सुधार हेतु ब्लैक एण्ड वाईट फोटो. गैर मानव फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो का अच्छी गुणवत्ता वाली रंगीन फोटो से प्रतिस्थापन हेतु बीएलओ द्वारा स्थल जांच कर संबंधित मतदाता से अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो के साथ प्रपत्र 8 प्राप्त कर निस्तार हेतु आवश्यक कार्रवाई करे।
साथ ही बताया कि पूर्व पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य आगामी 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच करना है। उक्त कार्य हेतु उन्हे वर्तमान मतदाताओं की विवरणी संबंधित पूर्व से भरा हुआ बीएलओ पंजी एवं सुधार रशीद उपलब्ध कराया जाएगा। कहा गया कि घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान बीएलओ को स्टीकर प्रत्येक घर पर चिपकाना है।
प्रथम एवं द्वितीय भ्रमण की तिथियाँ उक्त स्टीकर में अंकित करना है। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया विधानसभा क्षेत्र को अपने प्रखंड स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ बैठक करने एवं बैठक की कार्रवाई समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
साथ हीं प्रखंड स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का वाट्सएप समूह भी बनाने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने प्रखंड स्तर के सभी मतदान केन्द्रों पर उचित संख्या में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक है अथवा नहीं से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
निदेश दिया गया कि अगर किसी बीएलओ या पर्यवेक्षक को परिवर्तित करना है तो अविलंब कर लें। सम्बंधित प्रखंड के निर्वाचन से संबंधित कम्प्युटर ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से सभी बीएलओ को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दें एवं स्वयं व्यक्तिगत दूरभाष से संपर्क करते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को नियमानुसार ससमय निष्पादित करें।
बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर उचित एएमएफ (यथा पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि) की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। निर्देश दिया गया कि जिस मतदान केन्द्र पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध नहीं है उसकी सूची तैयार कर उसे अविलंब पूर्ण कर लें।
सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया कि अपने अधिनस्त सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों का एएमएफ को अपडेट करने से संबंधित उचित जानकारी एवं प्रशिक्षण दें। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने प्रखंड स्तर के सभी +2 उच्च विद्यालय एवं कॉलेज के प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य के साथ बैठक कर आईएलसी से संबंधित 10 दिनों के अंतराल पर कार्यक्रम का फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन भेजे।
156 total views, 1 views today