मुसीबत में फंसे बच्चे दिखे, बाल मजदूरी करते या किसी बच्चे को किसी भी प्रकार का शोषण होता दिखे तो तुरंत चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल करें-अपर समाहर्ता
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बाल हिंसा (Child violence) के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए 25 नवंबर को अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता (Vijay kumar gupta) ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। बाल हिंसा के खिलाफ जागरुकता के मुद्दे को लेकर जिला के स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकत अभियान का शुरुआत किया गया।
अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बोकारो जिला में बाल अधिकार को लेकर जागरूकता की अच्छी पहल है। जिसके माध्यम से बोकारो जिले के जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमियां, नावाडीह, चंद्रपुरा, बेरमो तथा चंदनक्यारी प्रखंड में लाउडस्पीकर तथा बाल अधिकार से संबंधित पर्चा वितरित कर जागरूकता का कार्य किया जाएगा।
वर्ल्डविजन के बसंत बालमुचु ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक भारतीय को बाल यौन हिंसा समाप्त करने के लिए आगे लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत बोकारो जिला में लगातार जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। डॉ विनय योग ने कहा की बच्चे के अभिभावक और समुदाय के लोग बाल यौन शोषण मुद्दे को समझें और अपनी चुप्पी तोड़ें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार का प्रयास करता हैं या ऐसी कोई हरकत करता है जिसमें बच्चे असहज महसूस करते हैं तो चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सहयोगिनी चाइल्ड लाइन के निदेशक ने कहा कि यदि किसी को बाल विवाह का पता चले, कोई बच्चा गुमशुदा अकेला और बीमार दिखे। परेशानियां मुसीबत में फंसे बच्चे दिखे, बाल मजदूरी या किसी बच्चे को किसी भी प्रकार का शोषण होता दिखे तो तुरंत चाइल्ड लाइन में फोन करना चाहिए। जिससे उसे तत्काल सहायता दिया जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फुलेंद्र रविदास, शिल्पी मुंडू, टिकु कुमारी, साधना कुमारी, मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार, राहुल कुमार, नेहा कुरूपावरम, सहयोगिनी चाइल्ड लाइन समन्वयक तपन कुमार अड्डी, रवि कुमार राय आदि उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today