ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची (Voter’s list) विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 को लेकर तेनुघाट (Tenu ghat) मध्य विद्यालय में 28 एवं 29 नवम्बर तथा 5 और 6 दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।
बूथ क्रमांक 207 के बीएलओ कंचन सहाय, 208 के सबिता देवी तथा 209 के बीएलओ रीना देवी के द्वारा कैंप लगाकर मतदाताओ से प्रपत्र 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें पेटरवार अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रणव अंबष्ट एवं जिला अपर समाहर्ता विजय कुमार के द्वारा निरीक्षण किया।
279 total views, 2 views today