संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने 19 जून को वैशाली (Vaishali) के जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) के साथ वर्चुअल संवाद किया। उक्त राज्य स्तरीय संवाद में राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी सम्मिलित हुए।
वर्चुअल बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों से उन बातों पर गहन चर्चा हुई जो छह करोड़ व्यस्कों को छह माह में टीकाकृत करने के निर्धारित लक्ष्य से जुड़ी है। सभी जिलों को इसके लिए राज्य मुख्यालय की तरफ से अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सचेष्ट किया। ताकि आने वाले समय में कोविड 19 के संक्रमण का खौफ नहीं रहे।
वैशाली के उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि वैशाली जिला प्रशासन लगातार टीकाकरण अभियान के प्रति काफी सजगता दिखा रहा है। संबंधित अधिकारी भी इसकी सफलता को लेकर युद्ध स्तर पर लगे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को महुआ प्रखंड के कन्हौली विषणपर्सी और मानसिंह पुर के अलावा चेहरा कला में पहुंचकर अभियान से जुड़े केंद्रों का उन्होंने स्वयं फीड बैक लिया है।
264 total views, 1 views today