आदर्श मध्य विद्यालय का फ्लोर ब्लॉक पूर्ण रूप से कंप्लीट

चहुमुखी विकास में समाजसेवी बजरंग शारदा का अहम योगदान

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा को भौतिक आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने में समाजसेवी सह प्रबंध निदेशक बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग सीमेंट के कैलाश कुमार कनोडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यहां बच्चों की शिक्षा के लिए आधुनिक उपकरण तथा दो स्मार्ट क्लास सहित 15 आधुनिक कंप्यूटर के साथ 4500 स्क्वायर फीट का जल छत का कार्य कराया गया।

जानकारी के अनुसार आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा को भौतिक आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने में समाजसेवी कैलाश कुमार कनोडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयेदिन बारिश का पानी स्कूल के अंदर प्रवेश कर जाता था।

जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा था। फ्लोर ब्लॉक लगने से स्कूली बच्चों को अब बुनियादी परेशानियों से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के वैसे वर्ग कक्षा जो बारिश की वजह से रिस रहा था। लगभग 4500 स्क्वायर फीट का जल छत का कार्य पूर्ण कराया। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय प्रांगण को सुसज्जित कराने के लिए फ्लोर ब्लॉक लगवाया।

आज के इस आधुनिक दौर में बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने आधुनिक उपकरण तथा दो स्मार्ट क्लास सहित 15 आधुनिक कंप्यूटर की व्यवस्था की। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों के नामांकन के अनुसार शिक्षकों की कमी की समस्या देखा तो तत्काल अपने स्तर से सुयोग्य शिक्षित मुक्त मुक्तिक्यों को विद्यालय में परिस्थितियां कराने का कार्य किया।

बच्चों के स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो इसके लिए समाजसेवी कनोडिया ने एक आरओ वाटर फिल्टर लगाने का भी कार्य किया है। विद्यालय के चहुमुखी विकास में उनके सहयोगी समाजसेवी बजरंग शारदा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय में बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने इसके उतरोत्तर विकास के लिए संकल्प लिया है। साथ ही भविष्य में अन्य भौतिक सुविधाओं को प्रदान करने के लिए भी अग्रसर है।

विद्यालय को आदर्श बनाने में तथा इसकी पहचान राज्य स्तर तक करने में इनकी महती भूमिका रही है। विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंधक इस महत्वपूर्ण कार्य एवं इस उपलब्धि के लिए उनका आभार व्यक्त करता है।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *