प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में उच्चाघाना में बीते 2 अप्रैल को आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया।
विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि विष्णुगढ़ पूर्वी भाग जिला (District) परिषद सदस्य मिथिला पटेल, मध्य भाग जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी तथा विधायक प्रतिनिधि रीना बर्मन के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा नोटबुक (Notebook) देकर उनका अभिनंदन सह स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य कला संगीत आदि शिक्षा से संबंधित जागरूक करने के लिए नाटक प्रस्तुत कर अभिभावक के बीच पेश किया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य कपिल देव चौधरी, अनुराग बर्मन, राणा इकबाल खान, संजय सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, दिग्विजय नारायण, प्राचार्य संतोष मंडल, समाजसेवी चंदेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, संजय पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
334 total views, 1 views today