एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा स्टॉफ कॉलोनी मस्जिद के समीप स्थित बोड़िया दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ व् उद्घाटन 6 फरवरी को पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने विधिवत फीता काटकर किया।
जानकारी के अनुसार 6 से 10 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय उक्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा सह प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन दर्जनों रहिवासियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया तथा एक्यूप्रेशर से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत आयोजित एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर सुजोक थैरेपिस्ट काउंसलर शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सहयोगी धर्मेंद्र कुमार एवं चंदन कुमार तथा शिविर के जनसंपर्क पदाधिकारी सह आबाद संस्था के सदस्य आफताब हुसैन द्वारा मरीजों को विभिन्न रोगों में एक्यूप्रेशर विधि से किए जाने वाले उपचार के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही कहा गया कि इसके उपचार से बिना दवा सेवन के ही गैस, कब्ज, एसिडिटी, लकवा, गठिया, दमा, माइग्रेन, मधुमेह, पाचन तंत्र से जुड़े रोग हृदय केयर, घुटना, एड़ी, कोहनी आदि के दर्द मोटापा, हाइड्रोसील, साइटिका, नाक, कान, गला रोग स्लीप डिस्क, थायराइड, हर्निया, डिप्रेशन आदि असाध्य रोगों का अविलंब तथा प्रभावी ढंग से उपचार संभव है।
एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण दल ने बताया कि छोटे-छोटे सामग्री के अलावा मूंग, गोटा मेथी, गोटा चना आदि द्वारा इसका उपचार किया जाता है। मौके पर स्थानीय रहिवासी प्रणव चौधरी, भुनेश्वर रजवार, महमूद आलम आदि उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today