एक्टू ने किया टीवीएनएल का जेयूयूएनएल में विलय का विरोध

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। एक्टू ने टीवीएनएल का जेयूयूएनएल (JUUNL) में विलय का विरोध किया। यूनियन सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव (Union Secretary Surendra prasad yadav) ने कहा कि एक साजिश के तहत टीटीपीएस परियोजना को जान बूझकर गर्त में धकेलने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार झारखंड जनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा 3 जून को टीटीपीएस ललपनियाँ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता सामू दास मुंडा ने की। इस अवसर पर यूनियन के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड जेयूयूएनएल में विलय का निर्णय सरासर गलत है। प्रबंधन विस्थापितो, यूनियन के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से बिना विचार विमर्श किए इतना बड़ा फैसला ले लिया। जो कि हितकारी नहीं है। टीटीपीएस परियोजना झारखंड का एकमात्र विद्युत उत्पादक उपकरण है। जिसे जान बूझकर गर्त में धकेलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अब कर्ज के बोझ में डूब चुकी है। सीसीएल का 995 करोड़ रुपए बकाया है। इस कारण सीसीएल ने कोयला आपूर्ति बंद कर दी है। पिछले अप्रैल माह से एक नंबर यूनिट से विद्युत उत्पादन ठप है। इस कारण परियोजना को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। युनियन नेता यादव ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण इस परियोजना का बुरा हाल है । यूनियन सचिव ने कहा कि हमारी यूनियन ने सर्वप्रथम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सहित उर्जा विभाग में पत्राचार किया था। फलस्वरुप सरकार द्वारा जांच कमेटी बनाई गई। तत्पश्चात सरकार ने एमडी को हटाने का फैसला लिया। यूनियन सचिव ने मनमाने ढंग से परियोजना को क्षति पहुंचाने वालों को सरकार से अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर उमेश राम, भोला सिंह, शोभा देवी, मोहन प्रसाद ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 493 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *