एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 13 जून को अभिनेत्री पूजा शर्मा का आगमन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की अध्यक्षा ज्ञान्ति शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सभा में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा कराया गया।
अपने अभिभाषण में अभिनेत्री पूजा ने अपनी सफलता की कहानी विद्यालय में अध्ययनरत भैया, बहनों के साथ साझा किया। उन्होंने नागिन सीरियल सीजन-1, देवी सीरियल जैसे अनेकों सीरियल में काम किया और सफलता पाई।
अभिनेत्री पूजा ने बताया की किस तरह अनेकों मुसीबतों का सामना करते हुए आज वो इस मुकाम पर पहुंचीं है। भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने भैया बहनों के द्वारा पूछे गए अनेकों प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को अंतिम पायदान तक पहुंचाया। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी, सभी भैया बहनों के साथ साथ कर्मचारी बंधु तथा भगिनी भी उपस्थित थे।
715 total views, 3 views today