प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग की जाने माने अभिनेत्री नर्गिस दत्त को मेघदूत रेडियो लिस्नर्स एवं सीने-दर्शक क्लब की ओर से याद कर एक जून को उनके प्रति ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई।
ज्ञात हो कि, अभिनेत्री नर्गिस दत्त का जन्म 1ली जून वर्ष 1929 में कोलकाता में हुआ था। 3 मई वर्ष 1981 को 52 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके गुजरे हुए आज 41 वर्ष बीत गये, पर उनके द्वारा अभिनीत फिल्में आज भी स्मरणीय है।
उन्होंने वर्ष 1948 में फिल्म ‘आग’, वर्ष 1949 में वर्षात, वर्ष 1951 में आवारा, वर्ष 1955 में श्री 420, वर्ष 1956 में चोरी चोरी, वर्ष 1957 में मदर इंडिया, अंदाज आदि में यादगार अभिनय किया है।
उन्हे वर्चुअल याद करने वालों में मेघदूत लिस्नर्स एवं सीने-दर्शक क्लब के अध्यक्ष लुधियाना से मनजीत कुमार छाबड़ा, बिनू छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बेरमो से क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, अनिल पाल, निमाई सिंह चौहान, निरंजन दत्त, रांची से मो नौशाद खान, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल आदि शामिल हैं।
283 total views, 1 views today