62 वर्ष के हुए अभिनेता संजय दत्त

मशहूर कॉमेडियन जॉनीवाकर की 18वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग के दिवंगत महान अभिनेता, निर्देशक सुनील दत्त के चर्चित अभिनेता पुत्र संजय दत्त का 29 जुलाई को 62 वीं जन्मदिन है। साथ ही इसी दिन अपने जमाने के प्रख्यात हास्य-कलाकार जॉनीवाकर की 18 वीं पुण्यतिथि भी है।

इस मौके पर बेरमो के मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio Listeners club of Bermo) की ओर से संजय दत्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं दिवंगत जॉनीवाकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बेरमो से लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत कुमार जयसवाल, अशोक कुमार जैन, अनिल कुमार पाल, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत कुमार छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल, धनबाद से रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, रांची से नौशाद खान परवाना, लखीसराय से गुलशन कुमार, लखनऊ से योगेश जी आदि क्लब सदस्य वर्चुअल बैठक में जुड़े रहे और ऑनलाइन शुभकामनाएं दिए व श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर दोनों कलाकारों द्वारा अभिनीत यादगार फिल्मों का भी जिक्र किया गया। अभिनेता संजय दत्त ने वर्ष 1981 में रॉकी में अभिनय की शुरुवात किया।

फिर नाम, हथियार, खलनायक, खौफ, कारतूस, सड़क, वास्तव, विधाता, यलगार, महानता, फतेह, जिला गाजियाबाद, संजू, अग्निपथ, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई आदि कई चर्चित फिल्में की है। इसी तरह दिवंगत हास्य कलाकार जॉनीवाकर ने 1951 में बाजी,1954 में आरपार फिल्म में अभिनय कर सफलता पाई।

फिर मिस्टर एंड मिस्ट्रेस 55, प्यासा, नया दौर, सीआइडी, मधुमति, कागज के फूल, नया पैसा, जरा बचके, रिक्शावाला, उड़न छू, शिकार, राजा जानी, दूर की आवाज, संजोग, कौन अपना कौन पराया आदि मशहूर फिल्मों में अपनी यादगार भूमिका से फिल्म प्रेमियों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ दिया है।

 290 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *