ड्राईवर बाबू ईलू ईलू से अभिनेता सागर सिंह नए साल में करेंगे धमाका


युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में भुली निवासी अभिनेता सागर सिंह उर्फ़ सिंटू जी भोजपुरी फ़िल्म जगत में पहचान बनानें को अग्रसर बहुत जल्द एक नई भोजपुरी फ़िल्म लेकर आने वालें हैं। अभिनेता सागर सिंह (Actor Sagar singh) अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म ड्राईवर बाबू ईलू ईलू का पोस्ट प्रोडक्शन जारी कर दिया गया है। फ़िल्म नए साल में रिलीज की जायेगी।
ड्राइवर बाबू इलु इलू एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं। जिसमें मुख्य भुमिका में सागर सिंह (सिंटू जी), निशा सिंह, पंकज मेहता नजर आयेंगे। फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में ही की गयी हैं। इससे पूर्व सागर सिंह प्यार के रंग लाल होला, मिलन अभी आधा अधूरा बा आदि फिल्में कर चुकें हैं। यह उनकी बतौर मुख्य नायक चौथी फ़िल्म हैं।
फिल्म की कहानी बे-मेल शादी की खिलाफत में स्वीटी (निशा सिंह) के घर से भाग जाने से शुरू होती हैं। आगे चल कर स्वीटी की मुलाकात एक बड़े ही रोमंचक मोड़ पर ड्राइवर शंकर (सागर सिंह) से होती है और सफर के दौरान दोनों हमसफर बनने का फैसला करते है। तभी कहानी में विलेन रघुराज (पंकज मेहता) की एंट्री होती, जो ड्राइवर शंकर का एक जानी दुश्मन है। यहां से शरू होती प्यार, जुदाई, षड्यंत्र, महत्वकांक्षा और भरपूर एक्शन दृश्य,आठ कर्णप्रिय गानें और उम्दा कॉमेडी दृश्य से सुसज्जित फ़िल्म ड्राइवर बाबू इलू-इलू के सफर की कहानी। जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजित करेंगी। फिल्म ड्राइवर बाबू इलू इलू का पोस्ट-प्रोडक्शन जोरो से चल रहा है। बहुत जल्द दर्शकों के बीच नए साल के शुभ अवसर पर रिलीज़ की जायेगी।
फ़िल्म का निर्माण नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया हैं। जिसके लेखक व निर्देशक ओमप्रकाश भगवान साव हैं। जबकि,निर्माता सिंटू सिंह, सह- निर्माता अजिताभ तिवारी, संगीतकार अविषेक पांडेय, कैमरामैन परवीर किशन, सोलमन दास, संपादक हिमाद्री शेखर भट्टाचार्य, एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव, आर्ट डायरेक्टर मोहन, कोरियोग्राफर पूजा, प्रीतम अधिकारी, गीतकार सतीश सिन्हा, बैकग्राउंड मनोज(लक्की), गायक राजू सिंह अनुरागी, राजा बहेरा, सिमरन कौर, अविषेक पांडेय, माही विश्वकर्मा, अलका झा, वीरेंदर शर्मा, विजय यादव हैं। फ़िल्म में सागर सिंह (सिंटूजी), पंकज मेहता, निशा सिंह, पंकज कॉमेडियन, अनुराधा ओझा, मिथुन, प्रीतम, सत्यम, उमानाथ पाठक, संजय मिश्रा, तपन दत्ता, ओम जी आदि कलाकारों ने अभिनय किया है।

 846 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *