अभिनेता, निर्माता, निर्देशक राजकपूर 34वीं पुण्यतिथि पर याद किए गये

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स एवं सीने दर्शक क्लब,जाने की ओर से उन्हें ऑनलाइन श्रद्धा सुमन दी गयी

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मुंबई फिल्म जगत के पृथ्वी थियेटर के संचालक पृथ्वीराज कपूर के बड़े पुत्र राजकपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 में तथा मात्र 64 वर्ष की उम्र में 2 जून 1988 को वे हम सब से जुदा हो गए। उनके गुजर जाने के उपरांत भी उनकी यादगार भूमिकाएं दिल में बसी हुई है।

स्व राज कपूर की फिल्म तीसरी कसम के भोले, भाले हीरामन के किरदार को कौन भूल सकता है। वर्ष 1970 में उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’ बनाकर दर्शकों को खूब हंसाया व रुलाया भी। वर्ष 1951 में आवारा, 1955 में श्री 420, अनारी, आदि।

गोपीचंद जासूस,अराउंड द वर्ल्ड, जिस देश में गंगा बहती है, वर्षात, चोरी चोरी, आग, संगम, सपनो का सौदागर आदि फिल्मों में खूब लोकप्रियता हासिल किया। राजकपूर ने ‘बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम, धरम करम, राम तेरी गंगा मैली, प्रेम रोग जैसी लोकप्रिय फिल्मे बनाई।

आज 2 जून को पुण्यतिथि पर यादकर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में ऑनलाइन बेरमो से मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन के उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, आदि।

डॉ शत्रुघ्न सिंह, रांची से मो. नौशाद खान, हरियाणा से अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, खगड़िया से कपिल कुमार, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल आदि शामिल हैं।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *