एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार में फिल्म नीति लागू करने की मांग को लेकर कई दशकों से प्रसिद्ध रंगकर्मी व् फिल्म अभिनेता मनीष महीवाल की मेहनत आख़िरकार रंग लायी है। बिहार सरकार ने राज्य में फिल्म नीति लागू करने की पहल शुरु कर दी है।
इस संबंध में फिल्म अभिनेता महीवाल ने 18 अक्टूबर को बताया कि पिछले 30-35 सालों से बिहार में जो संसाधन थे, उन्हीं संसाधनों के बीच मैंने दर्जनों फिल्म, सैकड़ो वीडियो एल्बम्स, कई वेब सीरीज और बहुत सारे काम किए, जिसका पारिश्रमिक न के बराबर था। पर मेरी एक जिद थी कि चाहे बिहार में फिल्मों का काम हो या ना हो, मैं बिहार छोड़कर बाहर कभी नहीं जाऊंगा। उस दिन का इंतजार करूंगा जब बिहार में एक अच्छा माहौल बनेगा। यहां भी फिल्म नीति लागू होगा।
महीवाल ने बताया कि वे लगातार स्थिति से लड़ते रहे, जूझते रहे, पर हार नहीं माने। जिस फिल्म नीति का हमें इंतजार था आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्य के कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा के सहयोग से वह दिन आ चुका है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार जो नीति लेकर आई है, उससे हम स्थानीय कलाकारों को निश्चित हीं लाभ मिलेगा।
56 total views, 2 views today