युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। गोण्डा फिल्म विलेज के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म “मन” की शूटिंग अभिनेता करण वर्मा (Actor Karan Varma) अगलें माह में करेंगे। खबरों के अनुसार आगामी माह में टीम नेपाल के लिए रवाना होगी। जहाँ करण वर्मा के फ़िल्म का सेट लगेगा।
फिल्म मन में करण वर्मा और बबली नायक की फिल्मी जोड़ी नेपाल के भव्य सुंदर लोकेशन पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। जिसे बेहतरीन अंदाज में फिल्माया जान हैं। फ़िल्म का निर्माण निर्मात्री अलीशा रावत व निर्माता सज्जाद भट्ट करेंगे।जबकि,इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर साहिल खान करेंगे।
फ़िल्म “मन” के फर्स्ट लुक में करण वर्मा व बबली नायक का रोमांटिक लुक देखने को मिल रहा हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, अयोध्या और नेपाल में की जाएगी। फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन वर्तमान में जारी हैं। फ़िल्म की कहानी रोमांटिक एक्शन ड्रामा पर आधारित हैं।
फिल्म के लेखक अलीशा रावत, संगीतकार अशोक राव, डांस मास्टर विवेक थापा, मुख्य कलाकार करन वर्मा, बबली नायक, मोना सिंह, देव सिंह, कासिम खान, गुड्डू सोनकर, मनीष सोनकर, साधना शुक्ला, रागनी सोनकर, सहजाद सागर, विशेष सहयोगी प्रमोद कुमार वर्मा, अजय जयसवाल, बृजेश सिंघानिया, विक्की सिंह हैं।
897 total views, 1 views today