युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। भोजपुरी फ़िल्म जख्म जिंदगी के बाद अभिनेता अर्चित निशु (Actor Arachit Nisu) इन दिनों एक और नयी भोजपुरी फिल्म ज़ालिम दुनिया की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं। हालाँकि,जख्म जिंदगी के बनकर तैयार है और बहुत जल्द रिलीज भी की जायेगी।
भोजपुरी फिल्म जालिम दुनियां में बतौर मुख्य कलाकार अर्चित निशु, समीर मिंज, सुगंधा सिंह, बिनोद गिरी, पंकज शर्मा, आशुतोष शर्मा, मनीषा, राधा एवं अन्य अभिनय कर रहें हैं। बतौर मुख्य खलनायक जगदीश झारखंडी एवं झरी महतो अभिनय कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशक सुनील ठाकुर चालक, कोरिओग्राफर अर्जुन चौधरी, कैमरामैन शंकर साहू एवं परमेश्वर पंडित हैं। इस फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी होने को है। जबकि,फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेता अर्चित निशु दमदार किरदार में नजर आयेंगे। आपको बता दें कि अर्चित निशु की फिल्म ज़ख्म ज़िन्दगी … की रिलीज़ की तैयारी हो रही है। ज़ालिम दुनिया के निर्माता जगदीश महतो और बैनर महाकाल आर्ट्स हैं। फिल्म की शूटिंग झारखंड के चर्चित बाबा नगरी देवघर में की जा रही हैं। इस फिल्म की कहानी प्रेम कहानी पर आधारित हैं। जिसके पीआरओ कुमार युडी हैं।
518 total views, 1 views today