हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने 20 अगस्त को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर तिरहुत स्नातक उप चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अभिषेक झा को जीत दिलाने हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर लगातार 20 वर्षों से तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद चुने जाते रहे हैं। गत लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधान पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से यह उप चुनाव हो रहा है।
सांसद ठाकुर विधान पार्षद रहते हुए वैशाली जिले में काफी लोकप्रिय रहे हैं। यहां के आम जनता से भी उनका जुड़ाव रहा है। जिला विधि संघ हाजीपुर के अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए इनकी ओर से काफी ध्यान दिया गया। यहां के अधिवक्ताओं से इनका मधुर संबंध है।
बताया जाता है कि इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के सदस्यों ने सांसद ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष शुक्ला सहित जदयू से जुड़े अधिवक्ता काफी संख्या में उनके साथ रहे।
234 total views, 1 views today