कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ले जिला प्रशासन उठा रही सभी कदम-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक्शन एड इंडिया एवं गिव इंडिया नामक संस्था ने बोकारो जिला को 60 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर्स दिए। सभी कंसेंट्रेटर्स 29 जून को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy commissioner Rajesh Singh) एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक को सौंपा गया। इसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ऐतिहातन सभी कदम उठा रहा है। संस्था ने 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स (5 लीटर क्षमता) एवं 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स (10 लीटर क्षमता वाला) जिला प्रशासन को सौंपा है।
मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह ने संस्था के इस पहल की सराहना की। साथ ही संस्था से जुड़े प्रतिनिधि सत्य प्रकाश प्रसाद एवं पीयूष के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today