जर्जर दरगाह रोड पर माले के धानरोपनी आंदोलन के बाद बनी थी सड़क
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के वर्षों तक जर्जर नेशनल हाईवे गांधी चौक (Dilapidated national gandhi chowk highway) से मुख्य बाजार को जोड़ने वाली दरगाह रोड पर भाकपा माले के सड़क पर धानरोपनी आंदोलन के बाद कालीकरण विधी से सड़क का निर्माण किया गया था।
इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की शिकायत निर्माण अवधि में भी किया गया था। लेकिन विभाग अनसुनी करती रही। परिणामत: निर्माण के साल भी पूरा नहीं हुआ और सड़क पूर्णतः जर्जर हो गई। अब आलम यह है कि राहगीर इस सड़क से गुजरना भी नहीं चाहते।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 22 फरवरी को महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि ताजपुर के विकास कार्यों को अधिकारी- दलाल- ठेकेदार की मिलीभगत से लूटा जा रहा है।
उन्होंने विकास कार्यों के आमलोगों की सहभागिता बढ़ाने की अपील की। महिला नेत्री सिंह ने उक्त सड़क की जांच कर अनियमितता के दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई करने एवं सड़क मरम्मतीकरण कराने की मांग की है।
153 total views, 1 views today