13 महीनों में 65 लाख वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

◆ 526 करोड़ का ठोंका जुर्माना

◆ 44 लाख वाहन चालकों ने जुर्माना नहीं भरा

◆ 369 करोड़ बकाया

कार्यालय संवाददाता/मुंबई। महज 13 महीनों में मुंबई यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 65,12,846 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 526 करोड़ रुपये का बतौर जुर्माना ठोंका है। लेकिन अब तक सिर्फ 157 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है। 369 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं। यह जानकारी आर टी आई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई है। 13 महीनों का यह आंकड़ा (1 जनवरी 2024 से 5 फरवरी 2025) के दौरान का है।

मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 41 यातायात और 1 मल्टीमीडिया विभाग के अंतर्गत 26 प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। हालांकि, अब तक सिर्फ 20,99,396 वाहन चालकों ने ही जुर्माना भरा है, जबकि 44,13,450 वाहन चालकों ने अब तक दंड नहीं भरा है।

फ्लिकर और एंबर लाइट का गलत उपयोग करने वाले 47 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 23,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। लेकिन इसमें से केवल 7 वाहन चालकों ने 3,500 रुपये का दंड चुकाया। सबसे अधिक कार्रवाई मरीन ड्राइव क्षेत्र में की गई, जहां 32 वाहनों पर कार्रवाई हुई, लेकिन इनमें से सिर्फ 2 वाहन चालकों ने 1,000 रुपये का दंड अदा किया।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा, “यातायात पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई की है, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के कारण अधिक प्रभावी ढंग से वसूली नहीं हो पा रही है। जिन वाहन चालकों ने अभी तक जुर्माना नहीं भरा है, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।” अनिल गलगली के अनुसार जुर्माना वसूली के लिए डिजिटल नोटिस भेजे जाएं और बड़े बकायेदार वाहन मालिकों के वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाए।

Tegs: #Action-on-65-lakh-drivers-in-13-months

 25 total views,  25 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *