कार्रवाई में बालू लदे 20 वाहन जब्त, 8 गिरफ्तार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बालू माफियाओं के खिलाफ वैशाली जिला प्रशासन व् खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। छापामारी में बालू लदे छोटे बड़े 20 वाहन को जब्त किया गया है। साथ ही आठ धंधेबाजों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में बालू माफिया के खिलाफ वैशाली जिला प्रशासन हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में खनन विभाग के कई पदाधिकारी के साथ की गयी जबर्दस्त छापेमारी के दौरान अवैध बालू से लदा 20 गाड़ी जब्त किया है।
जब्त वाहनों में 10 ट्रेक्टर, 8 ट्रक तथा 2 हाइवा शामिल है। टीम ने 8 अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवायी से बालू माफिया में हड़कंप देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि बीते 4 जुलाई को वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीना द्वारा नदियों में 30 जून से खनन पर रोक के बाद जिले के तेरसिया और अंजानपीर के पास अबैध बालू के भंडारण और परिवहन की शिकायत मिलने पर आरक्षी अधीक्षक वैशाली और जिला खनन पदाधिकारी को अवैध बालू के खनन और रोक के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था।
उसी क्रम में ये छापामारी की गई। वैसे अवैध बालू और दारू का धंधा यहां की पुलिस के लिये दुधारु गाय है। जिसके पीछे वैशाली पुलिस दौड़ती ही रहती है। जिले में रोज छापेमारी होती है तब भी धंधेबाज की अवैध बालू का कारोबार थमता नहीं है और दारू पिनेवालो की संख्या कमतर होता नहीं दिख रहा है।
268 total views, 2 views today