युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर मास्टर राजू दास की नई फिल्म यात्रीस रिलीज कर दी गई।
उक्त फिल्म को लेकर राजू दास ने कहा कि यात्रीस के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगा। पूरी टीम के साथ जुड़ना बहुत ही बढ़िया अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी एक साधारण परिवार की हैं।सरल दिखने का अनुभव भी अनुभवी के लिए असाधारण होता हैं। फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफी राजू दास ने की हैं, जिसको लेकर वे खुश हैं।
कलाकारों को लेकर फिल्म निर्देशक ने कहा कि सभी का कार्य सराहनीय रहा व पूरी टीम सहायक रही। इस फिल्म में रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, अनुराग मल्हान और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर मुख्य भूमिका में हैं।
अभिनेता संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी को लेकर फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं का निर्देशन कर चुके हरीश व्यास की फिल्म यात्रिस एक दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज की गई। यह फिल्म परिवार के साथ एक यात्रा पर आधरित हैं।
280 total views, 1 views today