प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत की घटना के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा स्वयं जिले के प्रभावित क्षेत्रो में जाकर प्रभावितों से मिल रहे हैं। जनता से शराब का सेवन नही करने की अपील के साथ जनता को शराब कारोबारियों के विरूद्ध प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मीणा के निर्देश पर बीते 6 अगस्त से अभी तक कुल 428 स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है, जिसमें कुल 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कुल 35 प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इन 2 दिनों में 759.5 लीटर देसी, 953.60 लीटर विदेशी शराब एवं 30 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में बलिगांव थाने की पुलिस ने अग्रेल पंचायत के कवर में छापामार कर 40 लाख मूल्य का 358 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया, लेकिन मौके से कोई धंधेबाज नही पकड़ा गया। बताया जाता हैं कि बीते 6 अगस्त को महनार पुलिस ने भी समसपुरा गांव से एक महाराष्ट्र नंबर के कंटेनर से 21 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया।
जिससे स्पष्ट है कि वैशाली जिले में अबैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है। इस बीच कोई घटना घट गई तो वैशाली पुलिस तारी दुकान, छोटे धंधेबाज, शराब पीने बाले को पकड़ने में लगी हुई है। जिला एन्टी लिकर के प्रभारी राजन पांडेय और पूरा जिला प्रशासन (District Administration) शराबियों और धंधेबाजों को पकड़ने में लगी है। बावजूद इसके शराब तो हांथ लग जाता हैं लेकिन अवैध धंधेबाज गधे के सर से सींग की तरह गायब हो जाते हैं।
199 total views, 1 views today