ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर 11 मई को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में बैठक किया गया।
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने मध्यस्थता केंद्र के अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक की। मध्यस्थता केंद्र के अधिवक्ताओं को आगामी 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। जिसमें ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके और इससे मूव्वकिलो को फायदा हो।
आगे बताया गया कि किस तरह से मध्यस्थता केंद्र में चेक बाउंस के मामलों में समझौता कराकर मुकदमों का निष्पादन कराया जा सके। इस तरह और भी अन्य मामलों के निष्पादन के लिए कई तरह का दिशा निर्देश दिए गये। मौके पर मध्यस्थता अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, तपन कुमार डे, राजीव कुमार तिवारी और महुआ कारक मौजूद थी।
158 total views, 1 views today