प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 31 मार्च को विक्रम संवत साल के तृतीय दिवस आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य युगलकिशोर महतो के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय आचार्य कार्यशाला के अवसर पर उपस्थित आचार्यों द्वारा बीते सत्र की शिक्षण एवं कार्यविधि की समीक्षा करते हुए आगामी सत्र की शिक्षण व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर आचार्य सजल कुमार मैती, श्रीराम कपरदार, बंधन मरांडी, तिलोचना देवी, शीला कुमारी, सपना कुमारी, नंदिनी कुमारी, संगीता कुमारी, विद्या कुमारी आदि कार्यशाला में शामिल थी।
135 total views, 1 views today