सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु की एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला मुख्य आरोपी तपन बैठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का के नेतृत्व में ओडिशा के रायरंगपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी तपन बैठा किरीबुरु की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। जब दोनों का ब्रेकअप हुआ, उसके बाद तपन अश्लील वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने उस वीडियो को अपने कुछ दोस्तों के पास भी भेजा एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद युवती ने तपन व उसके कुछ दोस्तों के खिलाफ किरीबुरु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पहले तीन आरोपी को जेल भेजा। अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबर के बाद से तपन फरार हो गया था। जिसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
229 total views, 1 views today