मुंबई के रेस्टोरेंट से चोरी की गई रकम के साथ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 14 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर भागा युवक को बगोदर पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने बगोदर थाना के हद में जरमूने पांकी टांड स्थित ओरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी के नगदी 5 लाख 13 हजार 517 रुपये बरामद कर लिया गया।
उक्त जानकारी बगोदर थाना (Bhagidar police station)  में 29 मई को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह (Dinesh Kumar singh) ने दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई महानगर के माटुंगा थाना के हद में स्थित गुलशन कैफे नामक रेस्टोरेंट में लगभग सत्तरह बर्षों से काम करने वाला युवक टुकन तुरी जो बगोदर के ही जरमुने पांकी टांड का रहने वाला था। बीते 15 मई को 14 लाख 50 हजार रुपये रेस्टोरेंट से चोरी कर फरार हो गया था। मामले को लेकर मुम्बई पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुसलाकर बगोदर थाना पहुंचे। जहां बगोदर पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक टुकन तुरी को पांकी टांड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।युवक के घर से पुलिस ने नगदी 5 लाख 13 हजार 517 रुपये बरामद किया गया। साथ ही युवक द्वारा चोरी के पैसे से खरीदी गई एक पल्सर बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी युवक को मुम्बई पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं मुम्बई पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुसलाकर ने बताया कि मामले को लेकर कैफे संचालक द्वारा माटुंग थाने में शिकायत की गई थी। जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के जरिये मुंबई पुलिस बगोदर पहुंची और बगोदर पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया गया है।

 258 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *