प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बालीडीह थाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़े गये एक युवक की मौत हो गयी। सरकारी स्कूल (Government school) में चोरी करते रंगे हाथ स्थानीय रहिवासियों ने दो युवको को पकड़कर बीते 18 फरवरी को पुलिस के हवाले किया था।
दूसरे दिन 19 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि आरोपी एक युवक की मौत हो गयी। सूचना के बाद मृतक के चाची और परिजन पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए थाने के पास हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीचरण केवट और संजय सिंह रात को सरकारी स्कूल में बल्व चोरी करने के लिए घूसे थे। इसी क्रम में स्थानीय रहिवासियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनो आरोपी को पुलिस बालिडीह थाने ले गयी।
बताया जाता है कि रात में ही एक आरोपी कालीचरण केवट को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि थाने में युवक के साथ मारपीट की गयी, जिस वजह से युवक की मौत हो गयी।
कुछ लोग दबी जुबान से मौत का जिम्मेदार स्थानीय पुलिस को बताया है। चुंकि लोगों का कहना है कि जिस वक्त काली को पुलिस को सौंपा गया था, वह हल्के नशे में जरुर था, लेकिन ऐसी हालत में नही था कि मौत हो जाये।
जानकारी के अनुसार युवक की मौत के बाद हंगामा होता देख पुलिस मृतक के पिता पर समझौता करने के लिए दबाब दे रही है। थाने से जुड़े स्थानीय रहिवासियों को इस काम के लिए लगाया गया है। घटना के बाद से तरह तरह से समझौता करने का दबाब दिया जा रहा है।
हालांकि मृतक के चाची और अन्य लोग पुलिस (Police) की पिटाई से मौत का कारण बता रहे है। मृतक के परिजनों ने थाना के पास मामले को लेकर हंगामा भी किया। मृतक काली राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि संजय सिंह उसका हेल्पर था।
घटना के संबंध में बालीडीह थाना के अवर निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि दोनो युवक काफी नशे में थे। पकड़ने के बाद आरोपी को जैनामोड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया।
जहां से सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। एसआई के अनुसार आरोपी को गांव वाले स्कूल में चोरी करते पकड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले आयी। आरोपी से घर वाले भी परेशान थे।
इधर, बल्ब चोर कालीचरण की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने थाना के बगल में स्थित एनएच को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। रहिवासियों ने बताया कि युवक के साथ पुलिस निर्दयता पूर्वक मारपीट की है। इसके बाद आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व बालिडीह पुलिस पर थाना के हद में मकतपुर के एक निजी शिक्षक तथा उनकी पत्नी की चोरी के आरोप में निर्ममतापूर्वक पिटाई का आरोप लग चूका है। बावजूद इसके आरोपी थाना प्रभारी पर एक और आरोप लगने लगा है।
461 total views, 1 views today