घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी आरोपी फरार
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार थाना के हद में दुर्गापुर पंचायत ललमटिया टोला निवासी मिथलेश महतो की 24 वर्षीय पत्नी पुनम कुमारी की मौत बीते 29 अगस्त को संदिग्धावस्था में हो गई। मृतका की दो माह पूर्व हीं विवाह हुआ था।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में मृतका पुनम कुमारी की मां सुनीता देवी ने दामाद मिथलेश महतो, समधी जगेश्वर महतो एवं समधन जगनी देवी पर पुत्री को गला घोंटकर मारने का आरोप लगाते हुए कसमार थाना में लिखित तहरीर दी है। बताया जाता है कि दूसरे दिन 30 अगस्त की सुबह कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि मिथलेश महतो तथा पुनम का विवाह दो माह पूर्व जून में धूमधाम पूर्वक हुई थी। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में अनबन था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रांची में कार्य कर रहा मिथलेश बीते 28 अगस्त को अपने ससुराल पतरातु थाना क्षेत्र के तेलियातू गांव पहुंचकर अपनी पत्नी पुनम को साथ में घर चलने के लिए विदाई मांगा।
सास सुनिता देवी पुनम को रक्षाबंधन के बाद ससुराल भेजने की बात कही। इस पर दामाद मिथलेश नाराज हो गया। ससुराल से वह गुस्साकर निकल गया। तब सास तथा पत्नी ने फोन कर रास्ते से उसे बुला ली। सास ने मजबूरन बेटी को विदाई करा दी। क़रीब 11 बजे सुबह दोनों ललमटिया दुर्गापुर पंहुचे। इसके कुछ ही देर बात पुनम के मौत होने की बात कही जा रही है।
हालांकि, मृतका के ससुर जगेश्वर महतो का कहना था कि पुनम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बीते 29 अगस्त की रात ख़बर पाकर पंहुचे पुनम के मायके वालों ने 30 अगस्त की सुबह जमकर हंगामा मचाया।
मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी उज्जवल कुमार पांडेय एवं पुलिस बल ने दोनों पक्ष को शांत कराया। इसके बाद से मृतका का पति मिथलेश महतो, ससुर जगेश्वर महतो तथा सास जगनी देवी फरार बताये जा रहे है।
171 total views, 1 views today