प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बीते पांच फरवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम घूमने आई 22 वर्षीय युवती के साथ 42 वर्षीय युवक व् दो अन्य युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी रहिवासी इमरान अंसारी को बलात्कार के आरोप में पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेनु डैम घुमने आयी दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने तेनुघाट ओपी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवती पांच फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ तेनुघाट डैम घूमने आई थी। तभी कुछ लोगों के द्वारा छेड़ छाड़ किया गया है। जांच पड़ताल के दौरान एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। ओपी प्रभारी के अनुसार मामले में अनुसंधान चल रहा है। इस मामले में जो भी आरोपी है, उसे भी पकड़ कर जल्द जेल भेजा जाएगा।
87 total views, 1 views today