जिला प्रशासन जल्द हटाये केबुल पाईप-सुरेंद्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर (Samastipur city) के सर्किट हाउस से पश्चिम मोहनपुर रोड के मिश्रा कंप्लेक्स के पास वर्षों से पड़ा केबुल पाईप अबतक दर्जनों दुर्घटना का कारण बन चुका है।
जानकारी के अनुसार नाला उड़ाही (सफाई) के दौरान जेसीबी चालक ने पाईप के बंडल को नाले के सलैब से उतारकर सड़क पर रखकर चलता बना। जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी किराना दुकानदार रंजीत गीरी के अनुसार उक्त केबुल पाइप ट्रक में फंसकर पहले क्रोकरी दुकानदार सुनील कुमार सिंह के सामने और अब उसके दुकान के पास समस्तीपुर- मुसरीघरारी व्यस्ततम मार्ग पर फैल कर दुर्घटना का कारण बन रहा है।
बगल के दुकानदार बबलू गीरी ने बताया कि अबतक यहां दर्जनों बाईक सवार, पैदल यात्री दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। गीरी के अनुसार केबुल हटाने की आरजू – मिन्नत भी बेकार साबित हुआ है।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से इसे जल्द हटाने, सड़क पर डाले गये नाला उड़ाही का कचरा हटाने, नाले से हटाये गये स्लैब को पुनः नाले पर डालने की मांग जिला प्रशासन सहित नगर निगम से की है।
283 total views, 1 views today