टोरी रेलवे फाटक पर मोटरसाइकिल सवार महिला पर गीरकर हुई चोटिल
स्टेशन प्रबंधन की मनमानी से अनावश्यक जाम में फंसे रहते हैं आमजन-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक गेटमैन की लापरवाही से रेलवे फाटक पर मोटरसाइकिल सवार महिला पर गिर गई। इससे महिला वहीं जमीन पर गिर गई। फाटक से उक्त महिला के बाएं हांथ में चोंटें आई है। महिला भाग्यशाली थी इसलिए उसकी जान बच गई। उक्त रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए आपाधापी मची रहती है।
जानकारी के अनुसार चोटिल महिला पार्वती देवी पति बैजनाथ महतो, बसरिया (खलारी) से मकईयाटांड़ (चंदवा) अपनी बेटी के ससुराल मिलने जा रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए माकपा नेता व् चंदवा प्रखंड के हद में कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि 10 जनवरी को संध्या चार पांच बजे के बीच रेलवे क्रॉसिंग की फाटक गेट खुली तो उक्त महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के दक्षिण की पहली फाटक गेट पार कर गई।
उत्तर दिशा की ओर के दुसरी फाटक गेट पार कर रही थी कि गेटमैन ने अचानक फाटक गिरा दिया। इससे फाटक महिला के उपर गिर गया। इससे महिला वहीं जमीन पर गिर गई। फाटक गेट गिरने से उसके हांथ में चोंटे आई है।
माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि रेलवे विभाग को शिर्फ अपनी रेल परिचालन कराने की चिंता रहती है। आम रहिवासियों की जान की चिंता रेलवे को नहीं है। उन्होंने कहा कि फाटक गेट बंद रहने से आमजन आधा घंटा, कभी घंटों रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे रहते है, लेकिन टोरी के स्टेशन मास्टर और गेटमैन पांच मिनट भी गेट खोलकर राहगीरों को पास करने का समय नहीं देती है।
कभी कभी तो राहगीर क्रॉसिंग पास भी नहीं करते हैं। लाईन पर जाम में ही फंसे रहते हैं। लाईन क्लियर भी नहीं होती है। फाटक बंद भी नहीं होता है और स्टेशन मास्टर द्वारा स्टेशन से गाड़ी खोल दिया जाता है। ऐसे में रेल इंजन का साईरन बजने से लाईन पर फंसे राहगीरों में अफरातफरी मच जाती है। कहा कि यदि राहगीरों को पास करने के लिए पांच मिनट का समय मिला होता तो उक्त महिला फाटक गेट से चोटिल होने से बच जाती।
खान ने कहा कि स्टेशन मास्टर और गेटमैन की मनमानी से भी राहगीर रेलवे क्रॉसिंग जाम पर अधिक समय तक फंसे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरे राज्य में यह पहला राष्ट्रीय उच्च पथ है जहां रेलवे क्रॉसिंग है। फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराने वाला एनएच विभाग अबतक लापता है।
131 total views, 1 views today