बांस काटने के दौरान झुलसे मुंशीलाल सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी से दक्षिण-पश्चिम की ओर वार्ड-10 के बीचो बीच सघन आबादी वाले इलाके से गुजरने वाले 1 लाख 32 हजार हाई टेंशन विधुत वायर में पेड़-पौधे के सटने से लगातार हो रहे जान-माल की नुकसान से रहिवासियों में दहशत व्याप्त है।
विद्युत विभाग (Electrical Department) इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझती है। उक्त बातें भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 22 मई को कही।
उन्होंने बताया कि बीते 21 मज़ाक को अपनी झोपड़ी बनाने को लेकर बांस काटने गये मोतीपुर वार्ड-10 के स्व० युगेश्वर सिंह के पुत्र मुंशीलाल सिंह वायर के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। उनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
इससे पूर्व मोतीपुर वार्ड-10 के ही राजेश्वर सिंह बांस का पत्ता तोड़ने के दौरान करेंट के चपेट में आकर झुलस गये थे। उनकी जान तो बच गई, लेकिन वे आज भी ठीक से चल नहीं पाते। उन्होंने बताया कि वायर के चपेट में आकर मोतीपुर समेत प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से दुर्घटनाग्रस्त होने वालों की लंबी फेहरिस्त है।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह बताते हैं कि पहले विभाग साल में तीन-चार बार वायर का पेट्रोलिंग कराती थी। ईधर कई वर्षों से पेट्रोलिंग बंद है। इस वजह से उसके नीचे एवं अगल-बगल के पेड़-पौधे बड़े हो गये हैं, जो हवा के झोंके से वायर से सट जाते हैं।
फलस्वरूप हमेशा स्पार्क एवं दुर्घटना होते रहता है। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Secretary Surendra Prasad Singh) ने विभागीय अधिकारी से अविलंब पेड़-पौधे काटने, वायर टाईट करने, घायलों को मुआवजा देने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दिया है।
296 total views, 1 views today