दुमंजिला तक ईंट की जुड़ाई पूरी, प्लास्टर कार्य जारी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा अधिगृहीत भूमि में बीते वर्ष से हो रहे दुमंजीला डीएवी स्कूल भवन निर्माण कार्य में तेज गति देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार यहां अबतक दुमंजीला तक ईंट जोड़ाई से छत ढलाई तथा सीढी निर्माण तक कार्य कराए गये हैं। पलस्तर कार्य द्रुतगति से जारी है। निर्माण कार्य का निरीक्षण समय समय पर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी के निर्माण एवं सिविल विभाग के अधिकारी कार्यस्थल पर पहुंचकर करते रहे हैं।
संवेदक की ओर से कार्य की व्यवस्था व निगरानी कर रहे शशि कुमार सिंह ने जगत प्रहरी को 30 नवंबर को बताया कि स्कूल भवन निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कार्य पूरी कर नव वर्ष 24 में भवन प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया जायेगा।
154 total views, 1 views today